क्या है, New Education policy 2020? MHRD का बदला नाम,क्यों?
नए शिक्षा नीति के तहत कई महत्पूर्ण बात की गई जिनमें से मुख्य बातों का विस्तारपूर्वक वर्णन नीचे किया गया है।
1) SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।
2) 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।
3) ECCE (Early Childhood Care and Education) के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से।
4) TET लागू होगा up to सेकंडरी लेवल।
5) शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM se भी शिक्षक हटेंगे।
6) स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी।
7) शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे।
8) नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे।
9) ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर।
10) RTE को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा।
11) मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा।
12) Three language based स्कूली शिक्षा होगी।
13) Foreign language course भी स्कूलों में शुरू होंगे।
14) विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे।
15) स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी।
16) NCERT पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी।
17) स्कूलों में राजनीति व सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा।
18) क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है।
19) नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स होगा।
20) ऐप, टीवी चैनल आदि के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी ।
21) बोर्ड परीक्षा का महत्व कम, वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित की जा सकती है, बोर्ड परीक्षा के लिए परिवर्तनीय मॉडल - वार्षिक, सेमेस्टर, मॉड्यूलर परीक्षा ।
22) छात्रों के लिए 360 डिग्री समग्र रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा जिसमें उसके रुचि से जुड़ी बातों से लेकर ,व्यवहार आदि की जानकारी होगी ।
23) आम प्रवेश परीक्षा की पेशकश करने के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ।
24) 10 + 2 के स्थान पर 5 + 3 + 3 + 4 आधार को अपनाया जाएगा।
MHRD मिनिस्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे:
क्या है, New Education policy 2020? MHRD का बदला नाम,क्यों?
Reviewed by Devendra Soni
on
जुलाई 29, 2020
Rating:
Reviewed by Devendra Soni
on
जुलाई 29, 2020
Rating:

Very nice
जवाब देंहटाएंThank u ,keep supporting
हटाएं