भारत को मिली T20 world cup 2021 की मेजबानी.

भारत को मिली T20 वर्ल्ड कप-2021 की मेजबानी का दायित्व। आयिए जाने, क्रिकेट विश्व कप को किन देशों में कराया जाएगा।

न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप एक साल के लिए टल गया है. वहीं, अगले साल यानी 2021 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा। बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अर्ल एडिंग्स भी मौजूद थे। यह फैसला 07 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी की बैठक में लिया गया.


न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही पुरुष टी20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है.साल  2021 में होने वाले टी20 विश्व कप अब भारत में होगा जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी।


यह फैसला क्यों लिया गया?


आईसीसी ने एक बयान में कहा कि विश्वभर में कोविड-19 के स्वास्थ्य, क्रिकेट और वाणिज्यिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक आकस्मिक नियोजन अभ्यास के बाद आईबीसी (आईसीसी की वाणिज्यिक सहायक) द्वारा ये फैसला लिया गया है.


आईपीएल का रास्ता भी हुआ साफ:


बता दें कि इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो युनाइटेड अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल 10 नवंबर को होगा।


टी20 वर्ल्ड कप होगा अगले वर्ष : 


भारत में होने वाला टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को तय किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप-2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।


महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 हुआ स्थगित :


आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है. अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा।


पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना रखा है और यह तेजी से फैलता ही जा रहा है. इस बीच होने वाले सारे खेलो को स्थगित कर आगे आने वाले वर्षों में करने का निर्णय लिया गया।


ऐसे ही अपडेट पाने जुड़िए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से,

👆👆👆👆👆👆👆👆

भारत को मिली T20 world cup 2021 की मेजबानी. भारत को मिली T20 world cup 2021 की मेजबानी. Reviewed by Devendra Soni on अगस्त 08, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Copyright: GkgyanDev. merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.