कौन होंगे राज्य सभा के अगले उपसभापति, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र ,मानसून सत्र में लाए गए विधेयकों को जाने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट,

आज हम राज्यसभा के नव निर्वाचित उपसभापति के बारे में जानेंगे, कौन होंगे राज्यसभा के अगले उपसभापति इसके साथ ही साथ कोरोना महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर 2020 से शुरू हुआ जोकि 1 अक्टूबर 2020 तक चलने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया इस मानसून सत्र में कई क्षेत्रों में कई विधेयकों को पास किया गया आज हम उन्हीं क्षेत्रों में लाए गए विधायकों के बारे में जानेंगे आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट को,

Rajya-sabha


राज्यसभा के अगले उपसभापति:

श्री हरिवंश नारायण सिंह दूसरी बार राज्‍यसभा के डिप्‍टी चेयरमैन बने हैं। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर 2020 के दिन ही राज्यसभा में चुनाव हुए। इस चुनाव के लिए एनडीए और विपक्ष के नेता आमने सामने थे , जिसमें जेडीयू और एनडीए के नेता हरिवंश जी को उम्मीदवार बनाया था। जबकि विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित थे।


आयिए जाने हरिवंश नारायण सिंह के बारे में,


राजसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी का जन्म 30 जून 1956 को बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था। वह जेपी आंदोलन से खासे प्रभावित रहे हैं। उन्‍होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई की।


हरिवंश साल 1981 तक धर्मयुग के उपसंपादक रहे। इसके बाद पत्रकारिता छोड़ उन्होंने साल 1981 से 1984 तक हैदराबाद और पटना में बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की। साल 1984 में फिर पत्रकारिता में वापसी की। और साल 1989 तक आनंद बाजार पत्रिका की सप्ताहिक पत्रिका रविवार में सहायक संपादक रहे।


इसके बाद वह झारखंड और बिहार में प्रसारित होने वाले न्‍यूजपेपर प्रभात खबर के समूह संपादक रहे। बाद में हरिवंश जेडीयू से जुड़े और उन्‍हें जेडीयू का महासचिव बना दिया गया। साल 2014 में जेडीयू ने हरिवंश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया और इस तरह से हरिवंश पहली बार संसद तक पहुंचे थे।


राज्‍यसभा केे वर्तमान चेयरमैन  वेंकैया नायडु है तथा डिप्टी चेयरमैन : हरिवंश नारायण सिंह होंगे


कोरोना महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ, क्‍यों खास है?


कोरोना महामारी और LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच संसद सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेगा। इसमें सरकार 23 बिल लाएगी, जिसमें 11 अध्यादेश हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा दो पारी में अलग-अलग चल रही हैं।

दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं होगा। प्राइवेट मेम्बर बिजनेस की इजाज़त नहीं दी गई है। शून्यकाल भी सीमित है, उसकी अवधि घटा कर 30 मिनट कर दी गई है, विपक्षी सांसदों ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे वे सरकार से प्रश्न करने का अधिकार खो देंगे। इस सत्र के लिए सांसदों, उनके स्टाफ, संसद के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया गया है. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें ही परिसर में प्रवेश की इजाजत दी गई, मॉनसून सत्र के पहले दिन 17 सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाये गए।


संसद का मानसून सत्र कब से कब तक चला?

कोरोना की वजह से स्थगित संसद का मानसून सत्र 14 से 24 सितंबर तक ही चल पाया इस बीच कई प्रकार विधेयक लाए गए राज्यसभा में नए उप सभापति का चुनाव हुआ और भी कई प्रकार के हंगामे के बीच विधेयकों को पास किया गया है।

इससे पहले 23 सितंबर को कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। सत्र के दौरान 22 विधेयक पेश किए गए। लोक सभा और राज्य सभा दोनों के द्वारा 25-25 विधेयक पारित किए गए।


संसद में पारित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक –

संसद में 14 से 1 अक्टूबर तक मानसून सत्र चला जिसे कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित किया गया इस मानसून सत्र में कई क्षेत्रों में कई प्रकार के विधेयक लाए गए जो कि नीचे निम्नलिखित प्रकार से है,


कृषि क्षेत्र (Agricultural):

कृषि के क्षेत्र में पास किए गए विधेयक निम्नलिखित हैं,


– कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020
(The Farmers’ Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020)
– कृषक (सशक्‍तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक,20 2020
(The Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill, 2020)
– आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020
(The Essential Commodities (Amendment) Bill, 2020)


शिक्षा क्षेत्र (Education Sector):

शिक्षा के क्षेत्र में पास किए गए विधेयक निम्नलिखित हैं,


– राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
(The National Forensic Sciences University Bill, 2020)
– राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
(National Defense University Bill, 2020)


श्रम क्षेत्र (Labor Sector):

श्रम क्षेत्र में पास किए गए विधेयक निम्नलिखित हैं,


– उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता विधेयक, 2020
(The Occupational Safety, Health And Working Conditions Code, 2020)
– सामाजिक सुरक्षा संहिता विधेयक, 2020
(The Code on Social Security, 2020)
– औद्योगिक संबंध संहिता विधेयक, 2020
(Industrial Relations Code Bill, 2020)


कोविड-19 संबंधी विधान (Related to Covid-19):

Covid-19 को रोकने तथा उससे संबंधित बचाव के हेतु भी विधेयक पास किए गए जो कि निम्नलिखित है,


– संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2020
(The Salary, Allowances and Pension of Members of Parliament (Amendment) Bill, 2020)
– मंत्री वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक, 2020
(The Salaries and Allowances of Ministers (Amendment) Ordinance, 2020)
– दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020
(The Insolvency and Bankruptcy Code (Second Amendment) Bill, 2020)


स्वास्थ्य क्षेत्र (Health sector):

लोगों के स्वास्थ्य हेतु भी विधेयक पास किए गए,


– आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक, 2020
(Institute of Teaching and Research in Ayurveda Bill 2020)
– राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग विधेयक, 2020
(The National Commission for Indian System of Medicine Bill, 2020)
– राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक, 2020
(National Homeopathy Commission Bill, 2020)


अर्थव्यवस्था क्षेत्र/व्यापार (Economy Sector / Business)

कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्र में भारी गिरावट दर्ज की गई जिसे लेकर मानसून सत्र में विधेयक लाए गए जो की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने मददगार साबित होंगे,


– बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020
(Banking Regulation (Amendment) Bill, 2020)
– कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020
(The Companies (Amendment) Bill, 2020)
– अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020
(The Bilateral Netting of Qualified Financial Contracts Bill, 2020)
– कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों में छूट) विधेयक, 2020
(Taxation and other laws (exemption in certain provisions) Bill, 2020)

क्या होता है प्रश्नकाल और शून्यकाल? जानने के लिए क्लिक करे

पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ जरुर से शेयर कीजिए।

इसी तरह के रोजाना अपडेट पाने नीचे SUBSCRIBE बटन को दबाएं।

👇👇👇👇👇👇👇

join now on telegram

👆👆👆👆👆👆👆

कौन होंगे राज्य सभा के अगले उपसभापति, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र ,मानसून सत्र में लाए गए विधेयकों को जाने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट, कौन होंगे राज्य सभा के अगले उपसभापति, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र ,मानसून सत्र में लाए गए विधेयकों को जाने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट, Reviewed by Devendra Soni on सितंबर 27, 2020 Rating: 5

2 टिप्‍पणियां:

Copyright: GkgyanDev. merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.